राजनांदगांव

एनीकट में जल भराव कम, गेट किया बंद
27-Oct-2021 4:10 PM
एनीकट में जल भराव कम, गेट किया बंद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 27 अक्टूबर।
मोहारा एनीकट के प्रतिदिन निरीक्षण के दौरान एनीकट का ओवरफ्लो बंद होने एवं एनीकट में जल भराव कम होने पर गत दिवस मोहारा एनीकट के गेट को बंद कराया गया।

नगर निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने बताया कि शहर मेें प्रतिदिन सुचारू रूप से पेयजल आपूर्ति किए जाने जल विभाग के प्र.कार्यपालन अभियंता कामना सिंह यादव एवं जल विभाग की टीम द्वारा प्रतिदिन मोहारा फि ल्टर प्लांट एवं मोहारा नदी का निरीक्षण किया जाता है और पानी भरान की स्थिति व क्लोरिन की मात्रा की जांच की जाती है। निरीक्षण के दौरान वर्षा ऋतु समाप्ति उपरांत एनीकट का ओवरफ्लो  बंद होने एवं एनीकट में जल भराव कम होने पर जल प्रभारी सहित जल संसाधन विभाग के कर्मचारियों द्वारा सयुक्त निरीक्षण कर 25 अक्टूबर को मोहारा एनीकट के गेट को बंद कराया गया तथा क्षतिग्रस्त एनीकट के गेट का मरम्मत कार्य भी किया जा रहा है, ताकि शहरवासियों को पर्याप्त मात्रा में पेयजल उपलब्ध कराया जा सके।
 


अन्य पोस्ट