राजनांदगांव

खुदकुशी के लिए उकसाने के फरार आरोपी गिरफ्तार
27-Oct-2021 3:23 PM
खुदकुशी के लिए उकसाने  के फरार आरोपी गिरफ्तार

साल्हेवारा के सरोज निषाद आत्महत्या मामला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 27 अक्टूबर।
साल्हेवारा में एक युवक  को खुदकुशी के लिए उकसाने के मामले में पुलिस ने  लंबे समय से फरार दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

18 सितंबर को सरोज निषाद ने एक दुकान में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। इस मामले में परिजनों ने दो युवक साबीर मोहम्मद और आसमीर खान पर मृृतक को प्रताडि़त करने का आरोप लगाया था। इस मामले की विवेचना करते पुलिस ने दोनों आरोपियों के विरूद्ध मामला दर्ज किया था। मृतक के पिता विष्णु निषाद ने पुलिस से उच्चस्तरीय जांच की मांग करते आरोपियों के विरुद्ध शिकायत की थी। पुलिस कार्रवाई की डर से दोनों आरोपी लंबे समय से फरार थे। सायबर सेल में पूरे मामले में साल्हेवारा पुलिस की सहायता करते हुए आरोपियों को लोकेशन के आधार पर ढूंढ निकाला। इस मामले में कार्रवाई के लिए ग्रामीणों की ओर से भी पुलिस पर दबाव था। आखिरकार पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया।


अन्य पोस्ट