राजनांदगांव

रसोइया संघ ने सात सूत्रीय मांगों को लेकर किया प्रदर्शन
27-Oct-2021 2:39 PM
रसोइया संघ ने सात सूत्रीय मांगों को लेकर किया प्रदर्शन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 27 अक्टूबर।
छत्तीसगढ़ मध्यान्ह भोजन मजदूर एकता यूनियन (सीटू) द्वारा जिला मुख्यालय में अपनी 7 सूत्रीय मांगों को लेकर मंगलवार को धरना-प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में उन्होंने अपने 7 सूत्रीय मांग मेें वर्ष 2019 के अप्रैल से 26 माह के एरियर्स सहित एरियर्स का भुगतान 7800 रुपए दिया जाए, सत्र 2021-22 के जून माह से 1500 रुपए मानदेय दिया जाए, एक नवंबर 2021 से सभी रसोईया सहायिकाओं को 6 घंटे काम का कलेक्टर दर लागू किया जाए, सभी प्राथमिक/माध्यमिक शालाओं को सुविधापूर्ण बनाया जाए, शिक्षा सचिव द्वारा हाईकोर्ट बिलासपुर में दिए गए पत्र में रसोईया सहायिकाओं के डेढ़ घंटे काम के पत्र को वापस लिया जाए एवं 6 घंटे काम के आदेश को जारी किया जाए, सभी रसोईया सहायिकाओं को वर्ष में एक बार 2 जोड़़ी वर्दी दिया जाए एवं सभी रसोईया सहायिकाओं को शिक्षा विभाग द्वारा परिचय पत्र दिया  जाए। प्रदर्शन में बड़ी संख्या में रसोईया तथाा सहायिका शामिल थी।


अन्य पोस्ट