राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गंडई, 26 अक्टूबर। ग्राम ठंडार में मोरजध्वज वर्मा का जोरदार स्वागत किया गया। मोरजध्वज वर्मा ने राष्ट्रीय ग्रेपलिंग कुश्ती प्रतियोगिता नई दिल्ली में हुए मैच में खेलते छत्तीसगढ़ के लिए सिल्वर मैडल जीतकर गांव का नाम रोशन कर दिया।
मिली जानकारी के अनुसार 20 से 23 अक्टूबर तक नई दिल्ली में राष्ट्रीय स्तर पर ग्रेपलिंग कुश्ती मैच का आयोजन किया गया था, जिसमें ठंडार निवासी मोरध्वज वर्मा ने भी हिस्सा लिया था। मोरध्वजज वर्मा ने अपना बेहतर प्रदर्शन करते सिल्वर मैडल को अपने नाम कर लिया। बताया जाता है कि पुरूष वर्ग 21 वर्ष वजन 62 किलो के अंतर्गत हुए मैचों में मोरध्वज वर्मा ने मैच खेला था, जिसमें उन्हें सिल्वर मैडल प्राप्त हुआ। नई दिल्ली से वापस ग्राम ठंडार लौटने पर मोरध्वज का जोरदार स्वागत करते बधाई दी गई।
ग्राम सरपंच प्रभुराम वर्मा, रिश्तेदारों, मित्रों एवं शुभचिंतकों ने मोरध्वज की उपलब्धि को लेकर हर्ष व्यक्त किया है। मोरध्वज ने अपनी जीत का श्रेय पिता धनेश वर्मा ओर परिजनों, मित्र और शुभचिंतकों के योगदान को दिया।