राजनांदगांव
स्कूल भवन जर्जर
25-Oct-2021 5:51 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गंडई, 25 अक्टूबर। साल्हेवारा क्षेत्र के ग्राम रामपुर के सरकारी स्कूल का छत जर्जर होने से हादसे की आशंका है।
शाला में करीब 380 विद्यार्थी अध्ययनरत हैं। इससे शिक्षकों और पालकों में चिंता बनी हुई है। इसी तरह की स्थिति प्राचार्य कक्ष की भी है। इस कक्ष में रखे दस्तावेजों को सम्हालने और बरसात के दिनों में पानी से बचाने प्लास्टिक पाल लगाया गया है।
रामपुर स्कूल के प्राचार्य ने बताया कि बरसात में बच्चों को बिठाने भवन नहीं है। जिससे उनकी शिक्षा को काफी नुकसान होता है। उन्होंने कहा कि कई बार नए भवन की मांग को लेकर आवेदन दिया गया है, लेकिन अब तक कोई सुनवाई नहीं हुई। छुईखदान ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सुनील मिश्रा ने कहा कि उक्त मामले को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवेदन दिया गया है। आगे की कार्रवाई उनके मार्गदर्शन में किया जाएगा।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे