राजनांदगांव

मतदाता सूची में नाम जोडऩे का अभियान 1 से मतदान केन्द्रों में प्रारंभ
24-Oct-2021 5:35 PM
मतदाता सूची में नाम जोडऩे का अभियान 1 से मतदान केन्द्रों में प्रारंभ

14 एवं 21 नवंबर को विशेष शिविर का आयोजन

राजनांदगांव, 24 अक्टूबर। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों (मतदाता सूची) का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अर्हता तिथि 1 जनवरी 2022 कार्यक्रम का संचालन मतदान केन्द्र में बीएलओ द्वारा किया जा रहा है।

कार्यक्रम के तहत सभी पात्र मतदाताओं का नाम व्यापक रूप से जोडऩे एवं डुप्लीकेट मतदाताओं का नाम हटाने का कार्य किए जाएंगे। मतदान हेतु निर्धारित आयु 1 जनवरी 2022 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके युवक-युवती पंजीकरण हेतु पात्र होते हैं। नए मतदाताओं का पंजीकरण व मतदाता सूची में संशोधन व विलोपन संबंधित कार्य हेतु प्रत्येक मतदान केन्द्र में विहित अधिकारी बीएलओ बुथ लेबल अधिकारियों की सेवाएं ली जा रही है।

बीएलओ अपने मूल दायित्वों के साथ-साथ आयोग के इस महत्वपूर्ण कार्य को मतदान केन्द्र में उपस्थित होकर संपादित कर रहे हैं। इसके अतिरिक्त निर्वाचन आयोग की वेबसाइट 222.द्गष्द्ब.ठ्ठद्बष्.द्बठ्ठ पर लॉग इन कर निर्वाचन संबंधी अन्य सूचनाएं व अपडेट्स भी प्राप्त कर सकते हंै। राष्ट्रीय मतदाता पोर्टल 222.ठ्ठह्य1श्च.द्बठ्ठ पर मोबाइल एप 1शह्लद्गह्म् द्धद्गद्यश्चद्यद्बठ्ठद्ग एवं 222.1शह्लद्गह्म्श्चशह्म्ह्लद्गद्य.द्दश1.द्बठ्ठ के माध्यम से ऑनलाइन पंजीकरण की सुविधा के अतिरिक्त अन्य सेवाएं उपलब्ध हैं। सुविधानुसार निकटतम लोक सेवा केन्द्र में भी आवेदन कर सकते हैं।

अनुविभागीय अधिकारी  विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, तहसीलदार एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी अथवा अपने निवास क्षेत्र के मतदान केन्द्र में बीएलओ से संपर्क कर मतदाता सूची में नाम जोडऩे संशोधन व सुधार व मृत मतदाताओं का नाम सूची से हटाने हेतु आवेदन दे सकते हंै।

14 और 21 को विशेष शिविर
विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अर्हता तिथि 1 जनवरी 2022 के कार्यक्रम अनुसार 14 नवम्बर 2021 एवं 21 नवम्बर 2021 को विशेष शिविर के माध्यम से मतदान केन्द्रों में अभियान चलाया जाएगा अभियान।

स्वीप द्वारा मतदाता जागरुकता के आयोजन
विशेष अभियान पुनरीक्षण 2022 कार्यक्रम का लक्षित समूह एवं आम नागरिकों में प्रचार -प्रसार हेतु जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा स्वीप आयोजन के तहत मतदाता जागरूकता के कार्यक्रम विभिन्न स्तर पर किए जाएंगे। विभागीय गतिविधियों एवं आयोजन में पुनरीक्षण 2022 कार्यक्रम का प्रचार सभी विभाग के समन्वय व साझेदारी से संपन्न होंगे। स्वीप कार्ययोजना के अनुसार युवा एवं नवीन पात्र मतदाताओं हेतु महाविद्यालय के स्वीप नोडल अधिकारी द्वारा कार्यक्रम संचालित कर मतदाताओं के बीच पुनरीक्षण कार्यक्रम का प्रचार किया जा रहा है। आयोग की संकल्पना कोई मतदाता न छूटे को लक्ष्य लेकर दिव्यांग मतदाताओं के पंजीकरण हेतु विशेष शिविरों के आयोजन समाज कल्याण विभाग के सहयोग से मतदान केन्द्र व सुविधाजनक स्थलों में किया जाएगा। महिला मतदाताओं में प्रचार हेतु महिला एवं बाल विकास विभाग, आजीविका मिशन, कौशल विकास मिशन के समन्वय से प्रचार आयोजन होंगे।
 


अन्य पोस्ट