राजनांदगांव

कलेक्टर ने ग्रामीणों को टीकाकरण के लिए किया जागरूक
17-Oct-2021 5:58 PM
कलेक्टर ने ग्रामीणों को टीकाकरण के लिए किया जागरूक

राजनांदगांव, 17 अक्टूबर। कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने जिले में शत-प्रतिशत टीकाकरण के लिए गत् दिनों डोंगरगांव विकासखंड के गांव में जाकर नागरिकों को टीकाकरण के लिए जागरूक किया। उन्होंने डोंगरगांव विकासखंड के ग्राम जंगलपुर और दीवानभेड़ी में पहुंचकर वहां के ग्रामीणों की कोरोना संक्रमण से सुरक्षा के लिए वैक्सीन लगाने कहा। उन्होंने कहा कि कोविड-19 संक्रमण से सुरक्षा के लिए टीकाकरण महत्वपूर्ण है। 18 वर्ष के सभी नागरिक टीका अवश्य लगाएं। जिन्होंने टीका का पहला डोज लगा लिया है, वे निर्धारित समय में दूसरा डोज जरूर लगाएं। इस दौरान उन्होंने मितानिनों से चर्चा की। उन्होंने कहा कि टीकाकरण महाभियान के तहत डोर-टू-डोर संपर्क कर सभी पात्र नागरिकों को शत प्रतिशत टीकाकरण करें। कलेक्टर के समझाने पर ग्रामवासी टीकाकरण के लिए तैयार हुए और डॉक्टर की टीम ने उन्हें टीका लगाया।

गांव की 75 वर्षीय बुजुर्ग फुलकुंवर ने टीका लगवाकर टीकाकरण की शुरूआत की।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथलेश चौधरी, एसडीएम डोंगरगांव हितेश पिस्दा, जनपद सीईओ लेखराम चन्द्रवंशी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
 


अन्य पोस्ट