राजनांदगांव

फोटोयुक्त निर्वाचन नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अर्हता कार्यक्रम संचालित
17-Oct-2021 5:58 PM
फोटोयुक्त निर्वाचन नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अर्हता कार्यक्रम संचालित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 17 अक्टूबर। 
भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली के निर्देशानुसार फोटोयुक्त निर्वाचन नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अर्हता 1 जनवरी 2022 कार्यक्रम संचालित है। पुनरीक्षण कार्यक्रम में समस्त पात्र मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में व्यापक रूप से जोडऩे एवं डुप्लीकेट मतदाताओं का नाम हटाने का कार्य मतदान केन्द्रों में बीएलओ द्वारा किया जा रहा है। पुनरीक्षण कार्यक्रम का व्यापक प्रचार लक्षित समूह में करने एवं उद्देश्यों की पूर्ति के लिए स्वीप कार्ययोजना अनुसार मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।

जिला स्तर, विकासखंड स्तर, नगरीय क्षेत्र एवं ग्राम स्तर पर अक्टूबर माह में पंजीकरण ईवीएम एवं वीवीपीएटी मतदान प्रक्रिया संबंधित प्रचार-प्रसार महिला जागरूकता के लिए विशेष शिविरों का आयोजन, युवाओं नवीन पात्र मतदाताओं के लिए गतिविधियों के माध्यम से जिले के सभी शासकीय महाविद्यालय में कैम्प लगाकर मतदाता सूची में नाम जोडऩे, विलोपित करवाने व आवश्यक संशोधन व मतदाता सूची पुनरीक्षण का प्रचार-प्रसार किया जाएगा। ग्रामीण व नगरीय क्षेत्रों में विशेष आयोजन कर प्रचार-प्रसार, विभिन्न स्तर पर गठित मतदान केन्द्रों में ईएलसी चुनावी साक्षरता क्लब द्वारा आयोजन, वोटर हेल्पलाइन मोबाईल एप   www.voterportal.eci.in, or www.nvsp.in निर्वाचन संबंधी ऑनलाइन सुविधाओं का लोक सेवा केन्द्र में प्रचार-प्रसार, छावनी क्षेत्रों में सेवा मतदाताओं के पंजीकरण के लिए http//servicevoter.in का प्रचार-प्रसार किया जाएगा।
 


अन्य पोस्ट