राजनांदगांव

वीडियो कान्फ्रेंस के जरिये सीएम ने छुरिया के झाड़ीखैरी-बेंदाड़ी में नरवा विकास की रखी नींव
11-Oct-2021 2:41 PM
वीडियो कान्फ्रेंस के जरिये सीएम ने छुरिया के झाड़ीखैरी-बेंदाड़ी में नरवा विकास की रखी नींव

कार्यक्रम में विधायक छन्नी साहू, सीसीएफ शालिनी रैना और डीएफओ एन. गुरूनाथन रहे मौजूद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 11 अक्टूबर।
प्रदेश सरकार की महत्वकांक्षी नरवा विकास योजना का मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने वीडियो कान्फ्रेंस के जरिये आधारशिला रखी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल नरवा योजना के तहत नदी-नालों के संवर्धन पर काफी गंभीर हैं। जमीन  का जलस्तर बढ़ाने के लिए नरवा योजना को बेहद कारगर माना गया है। जिसके अपेक्षित नतीजे भी आने लगे हैं।
 


छुरिया के अंदरूनी वन क्षेत्र में स्थित झाड़ीखैरी-बेंदाड़ी और पंडरापानी के सरपंचों तथा ग्रामीणों की उपस्थिति में नरवा विकास योजना की नींव रखी गई। इस योजना के जरिये लुप्त होते नरवों को पुनर्जीविक किया जाना है, ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में जलस्तर बढ़ा रहे। इसके लिए फैंसिंग तार से घेराबदी कर पानी के बहाव को रोका जाता है। आज विधायक छन्नी साहू, सीसीएफ शालिनी रैना, वन मंडलाधिकारी एन. गुरूनाथन की उपस्थिति में मुख्यमंत्री ने वीसी के माध्यम से नरवा योजना की नींव रखी। उम्मीद की जा रही है कि इस योजना के बदौलत मिट्टी का जहां संरक्षण होगा। वहीं पानी के ठहराव से जमीन का जलस्तर भी बढ़ेगा।

 


अन्य पोस्ट