राजनांदगांव
ओबीसी को 27 फीसदी आरक्षण देने की मांग भी उठी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 10 अक्टूबर। राजनांदगांव भाजपा की पिछड़ा वर्ग कार्यसमिति की बैठक रविवार को प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सोनी व सांसद संतोष पांडे की उपस्थिति में हुआ। एक दिन कार्यसमिति में पूर्व में हुए प्रदेश स्तरीय कार्यसमिति की बैठक में लिए गए निर्णयों पर क्रियान्वयन व अन्य राजनीतिक प्रस्ताव के संबंध में समीक्षा हुई। प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सोनी ने कहा कि ओबीसी आरक्षण को लेकर पार्टी जोरशोर से आवाज उठाएगी।
ओबीसी वर्ग को 27 फीसदी आरक्षण दिलाने के लिए पार्टी की ओर से संघर्ष जारी है। श्री सोनी ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में राष्ट्र प्रगति कर रहा है। प्रधानमंत्री सबको लेकर विकास के राह पर आगे बढ़ रहे है। इससे पहले श्री सोनी ने मीडिया से संक्षिप्त चर्चा में कहा कि पूर्व में हुए प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में महत्वपूर्ण विषयों पर राजनीतिक प्रस्ताव लाया गया था। आज की बैठक में पूर्व के प्रस्तावों को अमलीजामा देने और अन्य मुद्वों पर चर्चा की जाएगी। इस बीच कार्यसमिति को संबोधित सांसद पांडे ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस सरकार हर मोर्चे पर फेल रही है। उन्होनें कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार ने राज्य को पीछे ढक़ेल दिया है। कार्यसमिति में पूर्व विधायक कोमल जंघेल, प्रदेश प्रवक्ता नीलू शर्मा, समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।