राजनांदगांव

डोंगरगढ़ दर्शन जाने के दौरान मुलाकात
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 10 अक्टूबर। प्रदेश सरकार की महिला एंव बाल विकास मंत्री श्रीमती अनिला भेडिया शनिवार को महापौर हेमा देशमुख के सरकारी आवास में पहुंची। श्रीमती भेडिया डोंगरगढ़ जानेे के दौरान कुछ समय के लिए महापौर निवास में पहुंची। मिली जानकारी के अनुसार महापौर ने मंत्री का शानदार स्वागत किया।
भेडिया ने छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा महिला एवं बच्चों के विकास के संबंध में जानकारी ली। महापौर श्रीमती देशमुख ने नगर निगम के जरिए प्रदेश सरकार की योजनाओं को लेकर भी विस्तृत जानकारी दी। इससे पहले श्रीमती भेडिया से महापौर की अकेले में चर्चा हुई। दोनों के बीच हुई बातचीत के संबंध में अधिकृत जानकारी नही मिली। माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा महिलाओं के हितो को लेकर दोनो के बीच चर्चा हुई साथ ही राजनीतिक विषयों पर भी आपस में दोनों ने लंबी बातचीत की। मंत्री भेडिया का कांग्रेस प्रवक्ता हिमानी वासनिक और पार्षद गणेश पवार ने भी स्वागत किया।