राजनांदगांव

गांवों में 12 तक कुष्ठ उन्मूलन पखवाड़ा का आयोजन
09-Oct-2021 4:51 PM
गांवों में 12 तक कुष्ठ उन्मूलन पखवाड़ा का आयोजन

कुष्ठ रोग के प्रति जागरूकता के लिए निकाली रैली

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
राजनांदगांव, 9 अक्टूबर।
कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी पुराना जिला चिकित्सालय में राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम अन्तर्गत कुष्ठ उन्मूलन पखवाड़ा का आयोजन किया गया। 
इस दौरान राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की कुष्ठ मरीजों के प्रति सेवाभाव को याद कर भारत एवं छत्तीसगढ़ से कुष्ठ रोग से मुक्त करने का संकल्प अधिकारी, कर्मचारी, नर्सिंग के प्रशिक्षार्थी व जन समुदाय द्वारा लिया गया। इसके बाद कुष्ठ रोग के प्रति जागरूकता के लिए रैली निकालकर शहर भ्रमण किया गया।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथलेश चौधरी ने बताया कि 28 सितंबर 2021 से 12 अक्टूबर 2021 तक कुष्ठ उन्मूलन पखवाड़ा विकासखंडों के ग्रामों में मनाया जा रहा है। ग्राम पंचायत में सरपंच व ग्राम सभा में उपस्थित जनसमुदाय द्वारा गांव को कुष्ठ मुक्त करने का संकल्प लिया गया। कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम अन्तर्गत घर-घर जाकर कुष्ठ रोग की जानकारी, प्रारंभिक पहचान, लक्षण व उपचार के बारे में बताया जा रहा है। इस अवसर पर जिला कुष्ठ अधिकारी  डॉ. अल्पना लुनिया, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एमके भुआर्य, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. बीएल तुलावी, सहायक सांख्यिकीय अधिकारी एमआर ठाकुर, संतोष चौहान, एचएन साडू, एसपी निमजे, भगवती शर्मा,  तन्मय घोष, सुरेखा सहारे, केएल चन्द्रवंशी, यशोदा धनकर, नरेश यादव, गितेश बोरकर, राजेश गायकवाड़ सहित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
 


अन्य पोस्ट