राजनांदगांव

प्रतिस्पर्धी न बने बल्कि एक दूसरे के सहयोगी बने
05-Oct-2021 4:57 PM
प्रतिस्पर्धी न बने बल्कि एक दूसरे के सहयोगी बने

चेंबर कार्यकारिणी की पहली बैठक, सदस्यता अभियान पर जोर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
राजनांदगांव, 5 अक्टूबर।
छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज, जिला इकाई राजनांदगांव के नवगठित कार्यकारिणी की बैठक रविवार को माहेश्वरी भवन, रामाधीन मार्ग में जिलाध्यक्ष शरद अग्रवाल की अध्यक्षता में संपन्न हुई।
 श्री अग्रवाल ने कहा कि चेंबर के सभी पदाधिकारी अपनी जवाबदारियों को गंभीरता से लेते हुए व्यापारी हितों के कार्य करें। उन्होंने पिछले महीनों में चेम्बर द्वारा किए गए व्यापारी हितों के कार्यों का उल्लेख करते हुए कोरोनाकाल में चेंबर द्वारा किए गए सेवा कार्यों की जानकारी सदन में दी और चेंबर के सदस्यता अभियान में सभी को सहभागी बनने का आग्रह किया।

चेंबर ऑफ कॉमर्स के प्रदेश संरक्षक अनिल बरडिय़ा ने नवगठित टीम को बधाई देते हुएए सभी सदस्यों से सक्रियता से व्यापारी हित में कार्य करने का अनुरोध किया। खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के सदस्य व चेंबर ऑफ कॉमर्स राजनांदगांव के संरक्षक श्री श्री किशन खंडेलवाल ने व्यापारी एकता पर बल दिया और कहा कि सभी व्यापारी एक दूसरे से कंधे से कंधा मिलाकर कार्य करें।

संरक्षक सूर्यकांत चितलांगिया ने कहा कि हम प्रतिस्पर्धी न बने बल्कि एक दूसरे के सहयोगी बने और व्यापारी व प्रशासन के बीच चेंबर को सेतु के रूप में स्थापित करें.
बैठक को इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष व चेंबर के सलाहकार संतोष जैन सावा, चेंबर के प्रदेश उपाध्यक्ष हसमुख भाई रायचा, प्रदेश मंत्री राजा मखीजा, कोषाध्यक्ष आनंद चोपड़ा, उपाध्यक्ष आलोक बिंदल, सलाहकार समिति से ब्रह्मानंद बजाज, गिरीश सोनछत्रा, छग युवा आयोग के अध्यक्ष जितेंद्र मुदलियार ने भी अपने विचार व्यक्त किए तथा शासन से हर तरह की मदद का आश्वासन भी दिया ।

 सभा का संचालन चेंबर के कार्यकारी महामंत्री रेखचंद जैन ने व आभार प्रदर्शन चेंबर के जिला प्रवक्ता विनेश चोपड़ा ने किया। बैठक में चेंबर के पूर्व उपाध्यक्ष शरद चितलांगिया के योगदान को याद  किया गया, उनके साथ ही विगत वर्ष में दिवंगत हुए सदस्यों को सामूहिक रूप से 2 मिनट की मौन श्रद्धांजलि दी गई ।
 


अन्य पोस्ट