राजनांदगांव

कबाड़ से जुगाड़ प्रदर्शनी में मुहडबरी प्रथम
05-Oct-2021 4:43 PM
कबाड़ से जुगाड़ प्रदर्शनी में मुहडबरी प्रथम

विधायक देवव्रत सिंह ने की प्रशंसा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
राजनांदगांव, 5 अक्टूबर।
समग्र शिक्षा अभियान के तहत डाइट खैरागढ़ में ब्लॉक स्तरीय कबाड़ से जुगाड़ शिक्षण सहायक सामग्री, विद्यार्थी विकास सूचकांक, वार्षिक कैलेंडर प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस प्रदर्शनी में शासकीय प्राथमिक शाला मुहडबरी के शिक्षक रूपेश कुमार देशमुख द्वारा बनाए गए टीएलएम ज्ञान का पिटारा को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक देवव्रत सिंह, अध्यक्षता स्थानीय नेत्री यशोदा वर्मा, विशिष्ट अतिथि प्रबल खत्री विधायक प्रतिनिधि, डाइट प्राचार्य तारनी सिंह, बीईओ महेश भुआर्य, बीआरसी भगत सिंहए संकुल समन्वयक दिलीप साहू उपस्थित रहे। 
शिक्षक रूपेश कुमार देशमुख ने बताया कि इस कबाड़ से जुगाड़ टीएलएम के माध्यम से एक साथ पूरे स्कूल के बच्चों के द्वारा सभी विषयों का शिक्षण कार्य किया जा सकता है। 

इस टीएलएम में सामान्य ज्ञान की जानकारी, गणित की अवधारणाए पर्यावरण के रोचक पाठ एवम् हिंदी, इंग्लिश के व्याकरण का अध्ययन एक साथ समाहित है। 
विधायक देवव्रत सिंह के द्वारा ज्ञान का पिटारा टी एल एम की प्रशंसा की गई एवम शिक्षकों को इसी प्रकार के टीएलएम बनाने के लिए प्रोत्साहित किया गया। 
 


अन्य पोस्ट