रायपुर
किरण के सात गोल की बदौलत स्पोर्ट्स क्लब की एकतरफा जीत
18-Jan-2021 7:20 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 18 जनवरी। रायपुर जिला फुटबॉल संघ द्वारा आउटडोर स्टेडियम में आयोजित डिस्ट्रिकट क्लब लीग फुटबॉल चैंपियनशिप के तहत पूल बी में विगत दिवस पुरुष वर्ग में एलाइट फुटबॉल क्लब ने साई फुटबॉल क्लब कुम्हारी को 10-0 से हराकर एकतरफा जीत हासिल की। महिला वर्ग में स्र्पोट्स डिपार्टमेंट फुटबॉल क्लब ने स्र्पोट्स क्लब फुटबॉल बी को 10-0 से करारी शिकस्त दी।
जिला फुटबॉल संघ द्वारा प्राप्त जानकारी अनुसार रविवार को पुरुष वर्ग में एलाइट और साई फुटबॉल क्लब के बीच हुए मुकाबले में एलाइट टीम 10-0 से विजेता रही। टीम की ओर से जसवीर, शेखर, हर्ष, अमित, अजय, पुष्पेन्द्र, सरफराज और अतुल ने गोल दागे। महिला वर्ग में विजेता स्र्पोट्स डिपार्टमेंट की ओर से किरण ने सात गोल दागे। इनके अलावा संजना ने दो और कल्याणी ने एक गोल किया।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


