रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 6 नवम्बर। राजधानी में बीती रात मकान, दुकान और पार्किंग से बाइक चोरी की वारदात सामने आई है। इनमें रिटायर्ड बैंक अधिकारी के घर, किराने की दुकान और एक जगह से बाइक चोरी सामने आई है। पुलिस ने तीनों मामले में अज्ञात आरोपी के खिलाफ 331-4, 305ए , 303-2 का अपराध दर्ज किया है। डीडी नगर पुलिस के मुताबिक सुंदर नगर में रहने वाले व्यास नारायण शुक्ला ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 4 नवम्बर की शाम 7.15 बजे वह घर में ताला लगाकर अश्वनी नगर गए थे। जो उसी रात 9.30 बजे वापस घर लौटे, तो देखा कि घर का सामान बिखरा हुआ था। सीसीटीवी फुटेज देखने पर नीले सलवार सूट में चेहरा ढके एक अज्ञात महिला घर में घुसते हुए दिखाई दी। कमरे में रखे अलमारी से एक सोने की अंगूठी और नगद रकम चोरी हो गई थी। व्यास नारायण शुक्ला ने बताया कि इससे पूर्व भी उसके घर में इसी प्रकार की चोरी हुई थी। जिसमें सोने की टॉप्स और चांदी की बिछिया अलमारी से गायब हो चुके हैं। पुलिस ने शिकायत पर अज्ञात महिला चोर के विरुद्ध अपराध दर्ज किया है। धरसीवां पुलिस के मुताबिक सिलतरा चौकी क्षेत्र में एक किराना दुकान में चोरी की घटना हुई है।
राघवेन्द्र जायसवाल ने बताया कि 4 नवम्बर की रात 9.15 बजे से 5 नवम्बर सुबह 6:00 बजे के बीच जायसवाल किराना स्टोर, बजरंग चौक ग्राम साकरा का ताला तोडक़र अज्ञात चोर ने 60,000 नकद और लगभग 20,000 का किराना सामान (चावल, तेल, दाल, गुटखा, सिगरेट, बिस्किट आदि) चोरी कर ले गया।
संजय कुमार बलवानी ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 3 नवम्बर की रात 10.30 बजे उन्होंने अपनी सफेद रंग की एक्टिवा सीजी 04आर3439 को दुकान के सामने खड़ी किया था। जो एक घंटे बाद वापस लौटने पर गाड़ी नहीं था। आसपास तलाश करने पर पता नहीं चला। पुलिस ने अज्ञात चोर के विरुद्ध मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।


