रायपुर

45 मिनट तक आसमान पर टिकी रही हजारों नजरें
05-Nov-2025 8:28 PM
45 मिनट तक आसमान पर टिकी रही हजारों नजरें

सूर्यकिरण टीम का शानदार एयर शो

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 5 नवंबर। उपराष्ट्रपति सी. पी. राधाकृष्णन ने आज नवा रायपुर, में लोगों के साथ भारतीय वायु सेना की प्रसिद्ध सूर्यकिरण एरोबेटिक टीम का शानदार एयर शो देखा। इसमें  9 जेट फाइटर प्लेन और हेलिकॉप्टर्स ने कौशल और सटीकता के इस मनमोहक प्रदर्शन ने देशभक्ति का माहौल बनाया। इस दौरान फाइटर प्लेन ने नवा रायपुर से करीब 25 किमी तक आसमान पर उड़ान भरी। यह शो छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव समारोह के हिस्से के रूप में राज्य के गठन की 25वीं वर्षगांठ को चिह्नित किया।  उपराष्ट्रपति के साथ राज्यपाल रामेन डेका, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, स्पीकर डॉ. रमन सिंह अन्य गणमान्य जनों के साथ हजारों बच्चे भी उपस्थित थे।

 इस प्रदर्शन में फाइटर प्लेन मनूवर करते हुए हार्ट, डायमंड, लूप, ग्रोवर, डान आदि फार्मेशन आकाश में दिखाई दिया। इसके साथ ही फाइटर प्लेन ने तिरंगे के रंग उड़ाते हुए आर्कषक तिरंगा भी लहराया। सूर्य किरण का एयर शो लगभग 40 से 45 मिनट तक चला।

सूर्य किरण के फाइटर प्लेन तेजी से मनूवर करते हुए 100 फीट से 10 हजार फीट तक की ऊंचाई पर उड़ान भरी।

 सूर्य किरण टीम के सदस्य ग्रुप कैप्टन  सिद्धेश कार्तिक, स्क्वाड्रन लीडर  जसदीप सिंह,  राहुल सिंह, गौरव पटेल,  संजेश सिंह और फ्लाइट लेफ्टिनेंट सुश्री कंवल संधू शामिल थे। इस मौके पर उपराष्ट्रपति ने सूर्यकिरण टीम को छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से सम्मान पत्र सौंपा।


अन्य पोस्ट