रायपुर

ड्रग कार्टेल के 9 आरोपी कोर्ट में पेश, आरोपों से इंकार
06-Nov-2025 6:29 PM
ड्रग कार्टेल के 9 आरोपी कोर्ट में पेश, आरोपों से इंकार

रायपुर, 6 नवंबर। रायपुर पुलिस ने गुरुवार को ड्रग्स कार्टेल के 9 आरोपियों को कोर्ट में पेश किया। इनके खिलाफ दायर चार्जशीट के आधार पर आज आरोप तय होने थे। कोर्ट में बहस के दौरान इन आरोपियों ने अपने ऊपर लगे सभी अरोपों को  खारिज किया। यहां बता दें कि क्राइम ब्रान्च और टिकरापारा पुलिस ने कुछ महीने पहले इन सभी को एमडीएमए, कोकिन, हेरोइन, ब्राउन शुगर रायपुर में सप्लाई और बेचेने के आरोप में गिरफ्तार किया। इनसे करोड़ों की नशीले पदार्थ जब्त किए गए थे। पुलिस ने इंटेरियर डिजाइनर नव्या मलिक ेके साथ मोनू विश्नोई आयूशी अग्रवाल, हर्ष आहुआ, दीप धनोरिया समेत 9 लोगों को गिरफ्तार किया था। इनसे मिले इनपुट के आधार पर कई और लोगों पर ड़्रग इस्तेमाल की जानकारी मिली थी। इनमें कुछ राजनीतिक नेताओं के परिजन भी शामिल हैं। पुलिस ने सभी को पकडऩे का दावा किया था। लेकिन अब तक कोई कार्रवाई आगे नहीं बढ़ा।


अन्य पोस्ट