रायपुर

प्रदेश में कोरोना से कल 2 मौतें
08-Jan-2021 2:34 PM
 प्रदेश में कोरोना से कल 2 मौतें

रायपुर, 8 जनवरी। प्रदेश में कोरोना से कल 2 मौतें हुई हैं। इनका अलग-अलग जगहों पर इलाज चल रहा था। इनके संपर्क में आने वालों की जांच-पहचान की जा रही है। दूसरी तरफ, इन दोनों मौतों को मिलाकर प्रदेश में कोरोना मौत के आंकड़े बढक़र 3454 हो गए हैं। बुलेटिन के मुताबिक अन्य बीमारियों के साथ कोरोना के जिन 2 मरीजों की मौत हुई है, इसमें दुर्ग संभाग के देवरबीजा बेरला का 73 वर्षीय पुरूष व बस्तर संभाग के पथरगुड़ा जगदलपुर बस्तर की 60 वर्षीय महिला शामिल हैं।


अन्य पोस्ट