रायपुर

महिला फुटबॉल दिवस पर स्पर्धा 21 से
02-Jan-2021 6:27 PM
महिला फुटबॉल दिवस पर स्पर्धा 21 से

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 2 जनवरी।
विश्व महिला फुटबॉल दिवस के उपलक्ष्य में रायपुर जिला फुटबॉल संघ द्वारा 21 जनवरी से 24 जनवरी तक फुटबॉल की सेवन-ए-साइड एवं 5 ए साइड फुटबॉल लीग स्पर्धा आयोजित की जा रही है। स्पर्धा की तैयारियां शुरु हो चुकी हैं। अखिल भारतीय फुटबॉल संघ की गाइड लाइन के अनुसार छग फुटबॉल संघ के निर्देश में कराई जा रही है।  

स्पर्धा में बालिका, महिला की 8 टीमों को प्रवेश दिया जा रहा है। सभी टीमों का पंजीयन अनिवार्य है। स्पर्धा में 10 से 14 वर्ष, 15 से 20 वर्ष एवं सीनियर वर्ग मेे कराई जाएगी। स्पर्धा लीग आधार पर होगी जिसका फाइनल 24 जनवरी विश्व महिला फुटबॉल दिवस के दिन होगा। इस दिन वल्र्ड महिला फुटबॉल डे सेलीब्रियेट किया जाएगा।

रायपुर जिला फुटबॉल संघ के अध्यक्ष मुश्ताक अली, प्रधान सचिव दिवाकर थिटे ने बताया कि जनवरी के अंतिम सप्ताह में राज्य महिला फुटबॉल लीग का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें प्रदेश की आठ क्लब टीमें हिस्सा लेगीं। स्पर्धा की विजेता एवं उपविजेता टीमें राष्ट्रीय महिला लीग में भाग लेगी।
 


अन्य पोस्ट