रायपुर

नांदगांव के किसी भी गांव के किसान को राहत राशि नहीं
28-Dec-2020 6:16 PM
  नांदगांव के किसी भी गांव के किसान को राहत राशि नहीं

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 28 दिसंबर। राजनांदगांव जिले में अनावरी रिपोर्ट के आधार पर किसी भी गांव के किसान को राहत राशि नहीं दी गई है। यह जानकारी राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने एक प्रश्न के लिखित उत्तर में दी।

भाजपा सदस्य डॉ. रमन सिंह ने जानना चाहा कि राजनांदगांव जिले के किस-किस ग्राम में वर्ष 2019-20 एवं 2020-21 में कितनी अनावरी रिपोर्ट दर्ज हुई थी? उक्त वर्षों में किस-किस ग्राम के किस-किस किसान को राहत राशि के रूप में कितनी-कितनी राशि का भुगतान किया गया?

राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने सवालों के लिखित जवाब में बताया कि राजनांदगांव जिले में वर्ष 2019-20 में 0.26 से 0.37 पैसे तक 2 ग्राम, 0.38 पैसे से 0.50 पैसे तक 94 ग्राम तथा 0.50 पैसे से अधिक 15 सौ 57 ग्रामों एवं वर्ष 2020-21 में 0.38 पैसे से 0.50 पैसे तक 139 ग्राम और 0.50 पैसे से अधिक 15 सौ 14 ग्रामों की अनावरी रिपोर्ट दर्ज हुई है। अनावरी रिपोर्ट के आधार पर किसी भी गांव के किसान से राहत राशि प्रदान नहीं की गई है।


अन्य पोस्ट