रायपुर

राष्ट्रपिता को हर खासो आम की श्रद्धांजलि उनके विचार आज भी प्रासंगिक
30-Jan-2026 7:06 PM
राष्ट्रपिता को हर खासो आम की श्रद्धांजलि उनके विचार आज भी प्रासंगिक

रायपुर, 30 जनवरी। राज्यपाल  रमेन डेका ने  राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर उनके छायाचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। राज्यपाल ने कहा है कि  उनके आदर्श एवं विचार देश सहित पूरी दुनिया के लिए आज भी प्रासंगिक हैं। लोकभवन के अधिकारियों-कर्मचारियों ने भी गांधी जी के छायाचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

गांधी सबको प्रेरणा देते

रायपुर, 30 जनवरी। मुख्यमंत्री  विष्णु देव साय ने निवास कार्यालय में महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर उनके छायाचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए नमन किया। इस अवसर पर श्री साय ने कहा कि  गांधी जी के विचार हम सबको आज भी प्रेरणा देते हैं। इस अवसर पर राजस्व मंत्री  टंकराम वर्मा और  राम गर्ग भी उपस्थित थे।

शुक्ल भवन में भी नमन

छत्तीसगढ़ संघर्ष परिषद के केन्द्रीय कार्यालय,  राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को  पुष्पांजलि अर्पित की गई। परिषद के संरक्षक पूर्व मंत्री  अमितेश शुक्ल ने  प्रवक्ता नितिन कुमार झा, डॉ. उदयभान सिंह चौहान, विकास गुप्ता, आभा मरकाम, विजय साहू, अधिवक्ता संजय मिश्रा, प्राचार्य योगेश शर्मा, उमेश शर्मा, शिशु शिक्षा केन्द्र के छात्र-छात्रायें आदि उपस्थित थे।

 कलेक्टर ने प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धापूर्वक नमन किया

कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह, जिला पंचायत सीईओ श्री कुमार बिश्वरंजन अपर कलेक्टर कीर्तिमान सिंह राठौर,  नवीन कुमार ठाकुरऔर अन्य अधिकारी कर्मचारियों ने राष्ट्रपिता को नमन करते हुए स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों की स्मृति में दो मिनट का मौन धारण किया।


अन्य पोस्ट