रायपुर

गांधी पूण्यतिथि पर भी बिकेगी शराब
30-Jan-2026 7:05 PM
 गांधी पूण्यतिथि पर भी बिकेगी शराब

रायपुर, 30 जनवरी। छत्तीसगढ़ अपने स्थापना का रजत जयंती वर्ष मना रहा है। और आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी 78वीं पूण्यतिथि भी है। इस मौके पर पहली बार शासकीय शराब दूकानें खुली हैं। हालांकि इस तस्वीर में ग्राहक नजर नहीं आ रहे हैं। बीते कई दशकों से गांधी पूण्यतिथि पर शराब दूकानें बंद रखने सरकार ड्राई डे घोषित करती रही है। इस बार यह व्यवस्था नहीं की गई। बताया जा रहा है कि आने वाले दो और दिन मोहरर्म, होली के दिन दुकानें खुली रखी जाएंगी। सरकार ने सात में से तीन ड्राई डे दिन कम कर दिए हैं।


अन्य पोस्ट