रायपुर

पुलिस ने कोर्ट परिसर में चलाया चेकिंग अभियान
30-Jan-2026 7:00 PM
पुलिस ने कोर्ट परिसर में चलाया चेकिंग अभियान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 30 जनवरी। एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट टीम ने न्यायालय परिसर में  आकस्मिक चेकिंग की। पिछले दिनों बम से उड़ानें की धमकी दी गई थी।

एसीपी एवं सहायक पुलिस उपायुक्त (क्राईम एवं साईबर) के निर्देशन में  20 सदस्यीय विशेष टीम द्वारा किया गया। चेकिंग के दौरान न्यायालय परिसर एवं उसके आसपास के क्षेत्र में आने-जाने वाले व्यक्तियों की गतिविधियों पर सतर्क दृष्टि रखते हुए संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की गई। इस दौरान 3 व्यक्तियों के कब्जे से आपत्तिजनक वस्तुएँ बरामद की गईं, जिनके विरुद्ध थाना सिविल लाइन में प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत कार्यवाही की जा रही है। इसके अतिरिक्त कुछ अन्य संदिग्ध व्यक्तियों की गहनता से पहचान एवं पृष्ठभूमि की जांच की गई। जांच उपरांत उन्हें कड़ी समझाइश दी गई।।

इस दौरान न्यायालय परिसर में उपस्थित अधिवक्ताओं, कर्मचारियों एवं आम नागरिकों को सुरक्षा का भरोसा दिलाया गया।


अन्य पोस्ट