रायपुर

राजातालाब में था डकैती का प्लान, गोबरानवापारा के छह गिरफ्तार
30-Jan-2026 6:49 PM
राजातालाब में था डकैती का प्लान, गोबरानवापारा के छह गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 30 जनवरी। सिविल लाइन पुलिस ने डकैती की बड़ी वारदात को अंजाम देने से पहले ही छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से एक तलवार, चार लकड़ी के डंडे और एक हॉकी स्टिक बरामद की गई है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 310(4), 310 बीएनएस एवं 27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, गुरूवार को पुलिस टीम के गस्त के  दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि स्कार्पियो सीजी23 जे 6367 में सवार छह व्यक्ति दुर्गा नगर केनाल रोड के पास सुनसान इलाके में डकैती की योजना बना रहे हैं।

सूचना पर पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर दबिश दी। जहां स्कार्पियो में सवार छह संदिग्धों को पकड़ा गया। पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम टिकेश शेन्द्रे उर्फ बिल्ला, आलोक साहनी, नितेश साहनी, शुभम साहनी, इन्द्र कुमार उर्फ सुमित निषाद एवं कुंदन साहनी, सभी निवासी गोबरा नवापारा का होना बताया। गाड़ी की तलाशी लेने पर एक तलवार, चार डंडे और एक हॉकी स्टिक बरामद की गई। आरोपियों को मौके पर गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपियों ने रात राजातालाब इलाके में डकैती करने की योजना बनाना स्वीकार किया। सभी आरोपियों पर अपराध पंजीबद्ध किया। मामले की जांच जारी है।


अन्य पोस्ट