रायपुर

पंचायत भवन में चोरी, 40 से अधिक दस्तावेज, टैक्स के 11 हजार ले उड़े
30-Jan-2026 6:48 PM
पंचायत भवन में चोरी, 40 से अधिक दस्तावेज, टैक्स के 11 हजार ले उड़े

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 30 जनवरी। अभनपुर के ग्राम पंचायत कुर्रा के कार्यालय में हुई चोरी में अज्ञात चोरों ने पंचायत भवन का चैनल गेट और सचिव कक्ष का ताला तोडक़र 11 हजार रूपए और पंचायत कार्यालय से तीन दशकों से अधिक पुराने सरकारी दस्तावेज और अभिलेख भी चोरी कर लिए।

घटना 26 जनवरी 2026 की बताई जा रही है। ग्राम पंचायत सचिव संगीता ने बताया कि नल-जल ऑपरेटर नारायण साहू रोज की तरह सुबह 6 बजे जब पंचायत भवन पहुंचे, तो उन्होंने देखा कि मेन चैनल गेट और सचिव कक्ष का ताला टूटा हुआ है। शक होने पर उन्होंने इसकी जानकारी ग्राम सरपंच श्रीमती पुष्पा डमेश साहू को दी।

सरपंच ने फोन पर सूचना संगीता को दी। जब वे पंचायत कार्यालय पहुंचीं तो पाया कि सचिव कक्ष में रखी आलमारी का ताला टूटा हुआ था। उसमें रखे 11 हजार रूपए जो मकान टेक्स और व्यवसायिक परिसर किराया की वसूली के नहीं थे। उसे कोई अज्ञात चोर चुरा ले गए।

बताया जा रहा है कि चोरी के दौरान कार्यालय में रखी पुराने अभिलेख भी चोरी हुए हैं। इनमें वर्ष 1994 से 2026 तक के ग्राम पंचायत बैठक कार्यवाही पंजी, ग्राम सभा कार्यवाही व उपस्थिति पंजी, रोकड़ पंजी, लेजर, वाउचर फाइल, टैक्स वसूली, रसीद एवं किराया समेत

40 से अधिक दस्तावेज नहीं थे।

इसकी शिकायत संगीता ने कल गोबरानवापारा में दर्ज कराई है। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ 331-4, 305 का अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया है।


अन्य पोस्ट