रायपुर

आरबीआई अफसर बता 98 लाख मिलने का दिया झांसा, 9.60 लाख ठगे
30-Jan-2026 6:48 PM
आरबीआई अफसर बता 98 लाख मिलने का दिया झांसा, 9.60 लाख ठगे

पूर्व पत्नी और सहयोगियों पर लगा आरोप, मैच्योरिटी न मिलने पर हुआ खुलासा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 30 जनवरी। मुजगहन इलाके में साइबर ठगी का मामला सामने आया है। अज्ञात फोन धारक ने डीबीटी बैंक में बीमा/एफडी की मैच्योरिटी दिलाने का झांसा देकर 9 लाख 60 हजार की धोखाधड़ी कर ली। मामले में पुलिस ने धारा 318(4) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।

मिली जानकारी के मुताबिक परमजीत सिंह चड्डा, निवासी कांदुल ने बताया कि छ: माह पूर्व उसके मोबाइल नम्बर पर किसी अज्ञात नम्बर 8826982241, 7668121478 के धारक ने मोबाइल कॉल और व्हाट्सएप पर मेसेज कर संपर्क किया था। कॉल करने वालों ने स्वयं को डीबीटी बैंक, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया एवं वित्त मंत्रालय का अधिकारी बताकर 98,64,000 की बीमा/एफडी होने और मैच्योरिटी देने का झांसा दिया था।

आरोपियों ने मैच्योरिटी राशि जारी करने के नाम पर प्रोसेसिंग फीस कागजी कार्यवाही, एनओसी और टैक्स का हवाला देकर  अलग-अलग बैंक खातों में रकम जमा कराने को कहा। भरोसा दिलाने के लिए आरोपियों ने फर्जी आरबीआई मिनिस्ट्री फाइनेंस के नाम से पत्र  आईडी कार्ड और जाली डीडी और बैंक डिटेल व्हाट्सएप पर भेजे गए। इस पर भरोसा कर वह उसके झांसे में आ गया। आरोपियों ने परमजीत से बैंक के माध्यम से किश्तों में 9,60,000 ऑनलाइन ट्रांसफर करवा लिए। इसके  बाद जब मैच्योरिटी की राशि खाते में जमा नहीं हुई, तब परमजीत को ठगी होने का शक हुआ। उसने बैंकों में दस्तावेजों की जांच कराई तो पता चला कि  सभी दस्तावेज पूरी तरह जाली हैं। बैंक ने ऐसी कोई राशि जारी नहीं की गई है।

परमजीत ने अपनी पूर्व पत्नी और उनके सहयोगियों पर ठगी का शक जताया है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है बैंक खातों, मोबाइल नंबरों, व्हाट्सएप चैट और ट्रांजेक्शन डिटेल्स की पड़ताल की जा रही है।


अन्य पोस्ट