रायपुर
हरियाणा की तरह 10 वीं तक संस्कृत अनिवार्य की जाए
28-Jan-2026 6:56 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 28 जनवरी। छत्तीसगढ़ संस्कृत शिक्षक संघ ने बुधवार को नवा रायपुर में शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव और संचालक शिक्षा को ज्ञापन सौंपा। इसमें छत्तीसगढ़ के सभी स्कूलों में संस्कृत विषय को कक्षा 6 वी से 10 वी तक हरियाणा राज्य के तर्ज पर पूर्व की भाँति अनिवार्य करने नवीन व्यावसायिक पाठ्यक्रम को सातवे विषय के रूप में शामिल करने की मांग की।
शिक्षकों ने बताया कि शिक्षा मंत्री की 25 अगस्त को हुई समीक्षा बैठक में बिन्दु कमांक 13 में अंकित कक्षा 6 वी से लेकर 10 वी तक संस्कृत विषय को अनिवार्य करने एससीईआरटी रायपुर को कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया है। जिसका आदेश आज पर्यंत जारी नहीं किया गया हैं।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


