रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 25 जनवरी। नयापारा इलाके में सराफा कारोबारी का एक कारीगर 60 ग्राम सोना लेकर फरार हो गया है। 14 दिन पहले हुई इस घटना कारोबारी नंदकिशोर सोनी (52 वर्ष) ने गोलबाजार थाना में शिकायत दर्ज कराई है।सोने की कीमत लगभग 9 लाख रुपए आंकी गई है।
पुलिस ने मामला दर्ज कर कारीगर की तलाश में जुट गई है। जानकारी के अनुसार, नंदकिशोर सोनी की एल.जी. डाई कटिंग की दुकान है, जिसमें वे कारीगरों के माध्यम से सोने के जेवर बनवाते हैं। करीब दो साल पहले सोनी की जान-पहचान के जरिए रंजीत नामक व्यक्ति ने उन्हें राजू नामक कारीगर से मिलवाया था। इसके बाद राजू को जेवर बनाने के काम पर दुकान में रखा गया था।
कारोबारी ने पुलिस को बताया कि 11 जनवरी 2026 को उन्होंने राजू कारीगर को 60 ग्राम कच्चा सोना जेवर बनाने के लिए दिया था। यह सोना दुकान में रखी कारीगरों की अलमारी में सुरक्षित रखा गया था। अगले दिन राजू ने तबीयत खराब होने का हवाला देकर दुकान आने में असमर्थता जताई। इसके बाद भी वह लगातार कार्यस्थल पर नहीं आया, इससे कारोबारी को शक हुआ। सोनी , राजू के घर पहुंचे तो घर पर ताला मिला। लौट कर उन्होंने दुकान की अलमारी खोली तो देखा कि 60 ग्राम सोना गायब था। घटना के बाद नंदकिशोर सोनी ने तुरंत गोलबाजार थाना पहुंचकर लिखित शिकायत दर्ज कराई।


