रायपुर
प्री-वेडिंग शूट पर साहू समाज का प्रतिबंध, किरणमयी ने किया स्वागत
21-Jan-2026 7:46 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 21 जनवरी। छत्तीसगढ़ में साहू समाज द्वारा प्री-वेडिंग शूट और फिजूलखर्ची पर प्रदेश साहू संघ की बैठक के दौरान रोक लगाए जाने के फैसले का स्वागत करते हुए छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ. किरणमयी नायक ने कहा कि प्री-वेडिंग शूट एक कुरीति है, जिससे समाज में लगातार रिश्ते टूट रहे हैं। डॉ.नायक ने धमतरी जिले के एक प्रकरण का जिक्र किया, जो साहू समाज की ही एक आवेदिका से संबंधित था। उस प्रकरण में विवाह की तिथि तय होने के बाद विवाह निरस्त हो गया था, जिसके संबंध में आवेदिका द्वारा आयोग में आवेदन प्रस्तुत किया गया था। सुनवाई के दौरान यह तथ्य सामने आया कि दुल्हन और दुल्हा का प्री-वेडिंग शूट हुआ था, परंतु जिस दिन बारात जानी थी, उस दिन दुल्हे ने शादी करने से इनकार कर दिया।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


