रायपुर

29 ग्राम हेरोईन के साथ तस्कर गिरफ्तार
19-Jan-2026 7:01 PM
29 ग्राम हेरोईन के साथ तस्कर गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 19 जनवरी। आमानाका पुलिस ने  29 ग्राम हेरोईन (चिट्टा) के साथ तस्कर को  गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इसकी कीमत 2.90 लाख रुपए बताया है।

 मुखबीर की सूचना पर नया बाईपास बिलासपुर रोड वीर सिंह चाय ठेला के पास टाटीबंध  से  गिरफ्तार किया गया। जहां वह  हेरोईन बेचने हेतु ग्राहक  का इंतजार कर रहा था ।

पूछताछ में उसने अपना नाम सतनाम सिंग उर्फ लॉडी पिता निक्का सिंग  27  पता ग्राम लण्डेपिंड थाना समासर  जिला मोगा पंजाब बताया। और यहां कबीर नगर के बीएययुपी कालोनी जरवाय में रह रहा था।।  उसकी तलाशी लेने पर 29 ग्राम हेरोईन चिटटा कीमत 2,90,000/- रूपये का जप्त किया गया। उसे धारा - 21 (बी) एनडीपीएस एक्ट दर्ज  किया गया ।

दूसरी ओर तेलीबांधा पुलिस ने रविवार शाम कांशी रामनगर इलाके से राहुल बर्वे को 3.10 किलो गांजे के साथ गिरफ्तार किया। इसकी कीमत 35 हजार 7 सौ रुपये बताई गई है। राहुल आदतन नशीले पदार्थों का तस्कर बताया गया है।


अन्य पोस्ट