रायपुर

इस वर्ष गोसेवा करेगी सेवा समिति
19-Jan-2026 6:44 PM
इस वर्ष गोसेवा करेगी सेवा समिति

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 19 जनवरी। सेवा समिति और सामाजिक कल्याण संस्था छत्तीसगढ़ की  सामान्य सभा रविवार को रायपुर में हुई।संस्था के  बिलासपुर भिलाई रायपुर रायगढ़ के  सदस्य शामिल हुए । इसमें समिति के किए गए सेवा कार्यों  का प्रतिवेदन प्रस्तुत कर  भविष्य की कार्य का प्रणाली का चर्चा की गई। मुख्य अतिथि बसंत अग्रवाल रहे।

इस मौके पर संस्था ने रायपुर शहर के विभिन्न समाज के अतिथि को सम्मान किया गया है। महाराष्ट्र मंडल के अध्यक्ष  अजय काले , युवा संस्था के संस्थापक  एम राजीव, स्त्री शक्ति संस्था से हेमलता सिंह, पूर्णिमा सिंह, समाज सेविका श्रीमती गायत्री सिंह, आंध्र एसोसिएशन अध्यक्ष  जी स्वामी, तेलुगु कवि  डब्बीरु प्रभाकर, तेलुगु वेलफेयर सोसाइटी से  टी गोपी, सत्य बाबू, रेलवे कर्मचारी संगठन के  डी विजय कुमार , तेलुगु समाज से  टी बी एस एन मूर्ति, कलिंग यूनिवर्सिटी प्रोफेसर डॉक्टर राघव राव, समाज सेविका अर्चना शुक्ला , बालाजी पूजा कमेटी से  पी श्रीनिवास राव विशेष रूप से कार्यक्रम में शामिल हुए। अध्यक्ष सी नागेश्वर राव अपने सेवा समिति कार्यक्रम के बारे में अवगत कराया। संस्था ने गो सेवा केलिए विशेष कार्य करने का  निर्णय लिया। सेवा समिति और सामाजिक कल्याण संस्था छत्तीसगढ़ के सदस्य को सभी को सभा में परिचय कराया गया है।श्री बी एस नटराज के तरफ से मुख्य अतिथि को सुंदर कांड भेट के रूप में दिया गया। मुख्य अतिथि कर कमलों से सेवा समिति सदस्य श्रीमती दीपिका वैष्णव, श्रीमती पद्मा गौरी, श्री लक्ष्मी नारायण लाहोटी जी को डॉक्टरेट्स केलिए सम्मान किया गया।  कार्यक्रम में गायक राजेंद्र कुसुम, अद्वैत, प्राची, पूर्णिमा सिंह ने गीत और भजन प्रस्तुत किए। सेवा समिति में उत्तम सेवा देने वाला सी श्रीलक्ष्मी, बी अनीता राव, एम सरोजिनी राव, के माणिक्यम, एम गणेश, संजय साहू, बी एस नटराज, विद्या लक्ष्मी का विशेष सम्मान किया गया।


अन्य पोस्ट