रायपुर

माधव नगर जोरापारा बस्ती में विराट हिंदू सम्मेलन
12-Jan-2026 10:18 PM
माधव नगर जोरापारा बस्ती में विराट हिंदू सम्मेलन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 12 जनवरी। हिंदू जागरण समिति माधव नगर जोरापारा बस्ती ने रविवार को आर.डी.ए. बिल्डिंग शारदा चौक में विशाल हिन्दू सम्मेलन का आयोजन किया । यह आयोजन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में देशभर में हो रहे हिंदू सम्मेलनों की श्रृंखला के तहत  यह आयोजन किया गया। किरण स्कूल के छात्र व छात्राओं एवं बस्ती के बच्चों ने धार्मिक गीतों पर पर सामूहिक नृत्य की  प्रस्तुति दी। सम्मेलन स्थल पर महापुरुषों के चित्रों की प्रदर्शनी भी लगाई गई थी।  संघ के सह कार्यवाह रायपुर महानगर अमोल गोरे ने  कहा कि वर्तमान समय में कुछ तत्वों द्वारा हिंदू समाज को जातिगत भिन्नता के आधार पर दुष्प्रचार और षड्यंत्र के माध्यम से विभाजित करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने हिंदू समाजजनों से जातिगत भेद त्यागकर एकजुट होने का आह्वान किया। महिला वक्ता मां भानेश्वरी परिक्षेत्र साहू समाज की उपाध्यक्ष श्रीमती तारकेश्वरी साहू  कुटुंब व्यवस्था, सांस्कृतिक परंपराओं के पालन और तीर्थ दर्शन के महत्व पर विस्तार से बात की।  महामंडलेश्वर किन्नर अखाड़ा संत सुश्री सौम्य दीदी ने  कहा कि  हिंदुओं को बांटने का प्रयास करने वालों से लडऩे एवं अपने आने वाली पीढ़ी को बचाने के लिए हिंदुओं की एक जुटता अत्यंत आवश्यक है।संबोधन पश्चात श्री शंकर हनुमान मंदिर समिति की महिलाओं ने संगीतमय हनुमान चालीसा पाठ एवं भजन की  प्रस्तुति दी।  किरण स्कूल की संचालिका श्रीमती किरण साहू,श्रीमती पूनम शुक्ला , श्रीमती प्रिया टावरे, अरुण चंसोरिया , दीपक रंजन बोस, बी. लक्ष्मण नायडू,राजेंद्र कोल्हारकार ,श्रीमती कुसुम यादव , तरुण चंसोरिया विशेष रूप से उपस्थित थे। मंच संचालन  राजेश पांडे ने किया। कार्यक्रम में पार्षद  अवतार सिंह बागल,संदीप जंघेल, पुखराज चाकोले,भूषण टावरे ,सुरेश कुंबलकर,नरेंद्र चंदेल,ललित विश्वकर्मा,देव पाटले,आदित्य ठाकुर,मयंक साहू,आदित्य ठाकुर,विजय सोनी,प्रणीत जैन,पूर्व पार्षद श्रीमती भारती बागल,गीता रेड्डी,पूनम सोनी,प्रियंका साहू, नीलू तलमेल,ममता साहू उपस्थित थी।


अन्य पोस्ट