रायपुर

जानकी बाई अग्रवाल का निधन
12-Jan-2026 10:15 PM
जानकी बाई अग्रवाल का निधन

रायपुर, 12 जनवरी। दानी पारा पुरानी बस्ती निवासी श्रीमती जानकी बाई अग्रवाल 97 वर्ष पति स्व. रामकृष्ण अग्रवाल,का कल रात्रि निधन हो गया। वे गौरीशंकर, गिरजा शंकर, महामाया मंदिर न्यास समिति के  विजय शंकर अग्रवाल, राजेंद्र अग्रवाल की माता एवं मनीष, मनोज अग्रवाल की दादी थी। उनका अंतिम संस्कार आज दोपहर मारवाड़ी मुक्तिधाम में किया गया। मृत आत्मा के प्रति संवेदना प्रकट करने आयोजित शोक सभा में महामाया मंदिर न्यास समिति अध्यक्ष व्यास नारायण तिवारी, व्यवस्थापक पं विजय कुमार झा, वरिष्ठ सदस्य शेखर दुबे, सचिव दुर्गा प्रसाद पाठक, उपेन्द्र शुक्ला, तथा अनुराग अग्रवाल ने विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की है।


अन्य पोस्ट