रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 27 दिसंबर। फिल्म अभिनेता निर्मल पाण्डेय की स्मृति में राजधानी रायपुर में 9-10 अगस्त 2026 को फिल्म फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है। निर्मत पांडेय स्मृति न्यास के संस्थापक अनित दुबे ने पत्रकार वार्ता में बताया कि दो दिन के इस फेस्टिवल में देश विदेश से आई शार्ट फिल्म्स, डाक्यूमेंट्री फिल्स और फीचर फिल्म्स का प्रदर्शन सम्मान कार्यक्रम भी रखा गया है।
अनिल दुबे ने बताया कि इस फेस्टिवल का आयोजन कुमाऊं विश्वविद्यालय, नैनीताल एवं शिया कॉलेज, लखनऊ , क्षेत्रीय शिक्षण-प्रशिक्षण संस्थान, भोपाल और बीजू पटनायक फिल्म एन्ड टेलीविजऩ इंस्टीट्यूट ऑफ ओडिशा कटक के सहयोग से किया। नए साल में छत्तीसगढ़ में होने जा रहे फेस्टिवल में फिल्म और टेलीविजन का अध्ययन कर रहे छात्रों द्वारा छत्तीसगढ़ पर्यटन, महिला एवं बाल विकास तथा पहां की संस्कृति एवं साहित्य जैसे विषयों को बढ़ावा देने के लिए बनाई गई फिल्मों को आमंत्रित किया जाएगा।
निर्मल पांडेय स्मृति फिल्म फेस्टिवल 2026 के पोस्टर लॉचिंग के दौरान विधायक एवं छत्तीसगढ़ी सिनेमा के कलाकार पद्मश्री अनुज शर्मा, छत्तीसगढ़ फिल्म विकास निगम की अध्यक्षा सुश्री मोना सेन, छत्तीसगढ़ी सिनेमा के फिल्म निर्देशक व्दय सतीश जैन एवं मनोज वर्मा, अभिनेता व निर्देशक पुष्पेंद्र सिंह, ज्ञानदेव, अनिरुद्ध दुवे, रायपुर फिल्म फेस्टिवल समन्वक दीपक श्रीवास्तव उपस्थित थे।


