रायपुर

डॉ. कुमार विश्वास का अपने-अपने राम श्रृंखला का प्रवचन 29 को
27-Dec-2025 7:47 PM
डॉ. कुमार विश्वास का अपने-अपने राम श्रृंखला का  प्रवचन 29 को

रायपुर, 27 दिसंबर। कवि और श्रीराम कथाकार डा कुमार विश्वास का अपने-अपने राम श्रृंखला का एक प्रवचन वर्षांत के  मौके पर 29 दिसंबर को राजधानी में आयोजित किया गया है। डॉ. विश्वास का  संभवत छत्तीसगढ़ में इस श्रृंखला का यह पहला आयोजन है।  दुलीचंद फाउंडेशन और मनोज प्रजापति मित्र समूह द्वारा यह आयोजन किया गया है। जो एयरपोर्ट के सामने स्थित जैनम मानस भवन में सोमवार को शाम 5 बजे होगा।

 


अन्य पोस्ट