रायपुर

निशुल्क सेवा कार्य करने पर सेन समाज को मिला सम्मान
27-Dec-2025 7:46 PM
निशुल्क सेवा कार्य करने पर सेन समाज को मिला सम्मान

रायपुर, 27 दिसंबर। विगत 13 वर्षों से दिव्यांग आश्रम एवं वृद्ध आश्रम में नि:शुल्क कटिंग शेविंग की सुविधा देने वालों सर्व सेन समाज के सदस्यों को पूर्व महापौर  प्रमोद दुबे ने सम्मानित किया गया ।

समाज के रायपुर जिला के अध्यक्ष डॉ मनोज ठाकुर के साथ छल्लु राम ठाकुर, नारायण प्रसाद सेन, जिला उपाध्यक्ष विजेंद्र सेन, सचिव कमलेश श्रीवास, प्रदीप चिंटू श्रीवास, राजश्रीवास, रमेश दौलाल श्रीवास जीवनलाल सरेठे,  सुशील कौशिक, अनिल ठाकुर, रोशन ठाकुर,ईश्वरलाल सेन, राधेश्याम श्रीवास, दिलीप सेन, ईश्वर प्रसाद शामिल हैं। समाज के सदस्य 13 वर्षों से  अर्पण दिव्यांग स्कूल में निशुल्क केस कर्तन की सेवा दे रहे हैं। सभी ने दुबे  का आभार व्यक्त करते हुए भविष्य में भी आश्रमों में निशुल्क  सेवा कार्य  का संकल्प लिया।


अन्य पोस्ट