रायपुर
रविवार को सडक़ दुर्घटना में दोपहिया सवार युवक, वृद्ध की मौत
08-Dec-2025 6:18 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 8 दिसम्बर। राजधानी से लगे आरंग थाने के नगर पंचायत समोदा में रविवार को हुए सडक़ दुर्घटना में दो युवकों की मौत हो गई।
आरंग थाना प्रभारी राजेश सिंह ने बताया कि हादसा समोदा-कुसमुंद रोड पर नहर के पास हुआ। बाइक बजाज एवेंजर (सीजी 04 एमबी 5669) पर ग्राम सुंद्रावन, थाना पलारी जिला बलौदाबाजार निवासी उमेश कुर्रे (19 वर्ष) सवार था। दूसरी ओर स्कूटी एक्टिवा ( सीजी 04 एलएस 4191) ग्राम तुलसी, थाना खरोरा निवासी तिहारूराम साहू (60 वर्ष) चला रहे थे।
विपरीत दिशा से तेज रफ्तार में आ रहे दोनों वाहनों की नहर के पास जोरदार भिड़ंत हो गई, टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए और चालकों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद आरंग थाना टीम ने घटनास्थल पहुंचकर शवों को कब्जे में लिया और मर्चुरी भेजा।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


