रायपुर
चाकू की नोक पर माफी
07-Dec-2025 8:00 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 7 दिसंबर। अब शहर के बदमाश चाकू की नोक पर पैर छुकर माफी मंगवाने लगे हैं। ऐसे ही एक बदमाश का वीडियो सोशल मीडिया वायरल है। यह डीडी नगर थाना इलाके में चंगोराभाठा तालाब के पास का बताया जा रहा है, जिसमें चाकू की नोंक पर यश नाम का लडक़ा दूसरे लडक़े को मारने की झूठी बात कहने का आरोप लगाते हुए पैर नहीं पडऩे पर चाकू मारने की धमकी दे रहा है। दूसरा लडक़ा इस तरह की बात नहीं करना बताता है, लेकिन चाकू की डर की वजह से पैर छूने को मजबूर है।
पुलिस तालाब और आसपास के इलाके में पतासाजी तलाश कर रही है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


