रायपुर

चार दिवसीय नृत्य, गायन महोत्सव शुरू
05-Dec-2025 6:41 PM
चार दिवसीय नृत्य, गायन महोत्सव शुरू

रायपुर, 5 दिसंबर। गोविंद लीला कला कौशल रायपुर का 4 दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय गायन वादन एवं नृत्य उत्सव आज से शुरू हुआ। इसमें लगभग 400 से अधिक साधक प्रतिभागियों ने भाग ले रहे।। कलावंत के आयोजन का यह चौथा वर्ष है।।इनमें न सिर्फ भारत से अपितु नेपाल, बांग्लादेश के प्रतिभागी भी शामिल हैं। निर्णायकों में अंतर्राष्ट्रीय मध्यक नृत्यांगना अनुरेखा घोष, भोपाल से  प्राण कृपण साई  उदित तिवारी  एवं पुणे के अद्युत  भिलाई के के हरीश नेपाल से भरतनाट्यम एवं कथक के लिए स्वोजन रघुवंशी एवं प्रमिला श्रीष्टा  है। गोविंद लीला कला कौशल के अध्यक्ष  संतोष तिवारी, उपाध्यक्ष की मनोज साहू सचिव श्रीमती किरण साहू संयोवक श्रीमती ज्योति तिवारी  तरुण शर्मा, सारिका शर्मा है।


अन्य पोस्ट