रायपुर
देखें VIDEO : .....ये हैं हमारी अधोसंरचना
05-Dec-2025 4:00 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 4 दिसंबर। भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों को
पुराने फरार बदमाशों ( बाउंसर )की तैनाती से जहां सुरक्षा व्यवस्था में सेंध उजागर हुई है। वहीं खिलाड़ियों को रायपुर एयरपोर्ट की व्यवस्थागत खामियों का भी शिकार होना पड़ा। इस पर कहा जा सकता है कि इस बार आयोजक शहर रायपुर ने इस बार शर्मसार किया ।इस वीडियो में देखा जा सकता है कि माना एयरपोर्ट की स्वाचालित सीढ़ियां (एस्केलेटर) बन्द या खराब होने से भारत और अफ्रीकी खिलाड़ियों को चेकइन के लिए अपने बैगेज के साथ एस्केलेटर चढ़ना पड़ा। इस नजारे को देख एक प्रशंसक वीणा जैन ने वीडियो शूट कर ट्विटर पर शेयर किया है। और कहा कि ये है हमारी अधोसंरचना की स्थिति। यह भी कहा कि उम्मीद है कि हमारे खिलाड़ी इंडिया में सफर नहीं कर रहे होंगे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


