रायपुर

डॉ विनीत जैन का निधन
30-Nov-2025 8:39 PM
डॉ विनीत जैन का निधन

रायपुर, 30 नवंबर। महावीर नगर निवासी डॉ विनीत जैन का  आज दोपहर  हृदयाघात से निधन हो गया।

वे स्व. विमल चंद जी के सुपुत्र, और भागचंद, पारसचंद, निर्मलचंद के भतीजे, विकास, विशाल के बड़े भाई तथा पार्थ,जाह्नवी के पिता थेl

वे वर्तमान में मेडिकल कॉलेज रायगढ़ के डीन के पद पर कार्यरत थे।

उनकी शवयात्रा सोमवार को सुबह 10 बजे महावीर नगर निवास स्थान, आंचल नर्सिंग होम के पास से मारवाड़ी श्मशान घाट जाएगी।


अन्य पोस्ट