रायपुर
नर्सिंग स्टाफ का सम्मान
29-Nov-2025 7:31 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 29 नवंबर। अंबेडकर अस्पताल में कार्यों का समीक्षा चल रही है? ।अभियान में उप अधीक्षक नर्सिंग, सहायक अधीक्षक सभी सामूहिक रूप से अभियान चला रहे हैं। सभी मैट्रन लोगों का धोबी समाज के अध्यक्ष सूरज निर्मलकर ने सम्मान किया। इस अवसर पर उप नर्सिंग अधीक्षक डी अश्लेष्म, दुर्गा रानी ठाकुर, रश्मि मसीह, लॉन्ड्री प्रभारी लिली कुट्टी, अभिलाषा गुजराती, सहायक नर्सिंग अधीक्षक मंजू बघेल, दिव्या तिग्गा, रेखा जेकब, लॉन्ड्री प्रभारी लव कुमार साहू, दिनेश सोनकर, जाहिद अली, सत्यम श्रीवास्तव, श्रेयस आदि कर्मचारी उपस्थित रहे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


