रायपुर
कचरे को लेकर मारपीट, दुकान में तोडफ़ोड़ भी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 28 नवम्बर। राजधानी और उसके आसपास के इलाकों में बीते दिनों मारपीट की घटनाएं हुई। इनमें आरंग में चाचा-भतीजे के साथ मारपीट, दुकान के सामने रखे गमला तोडऩे से मना करने पर दुकान में तोडफ़ोड, शराब के पैसे के लिए युवकों के बीच विवाद हो गया। इस बीच राड,डण्डे और चाकू से हमला हुआ। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मारपीट और अन्य धाराओं का अपराध दर्ज किया है।
आरंग पुलिस के मुताबिक ग्राम गुल्लू निवासी बुधराम ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह 27 नवंबर को दोपहर 12 बजे समीया माता मंदिर, आरंग के पूजारी के घर आया था। इसी दौरान गांव के ही गिरधारी पटेल वहां पहुँचा और यहाँ क्यों बैठे हो कह कर गाली-गलौच करने लगा। विरोध करने पर उसने बुधराम के साथ हाथ-मुक्का से मारपीट की।
बीच बचाव करने आए उसके भतीता पर गिरधारी ने ईंट से हमला कर दिया। जिससे उसे गंभीर चोट आई और खून बहने लगा।
उधर सिविल लाइन में श्याम प्लाज की एक दुकान में काम करने वाली कुंती सोना को किसी अज्ञात व्यक्ति ने धमकी देकर दुकान में तोडफ़ोड़ कर दी। उसने बताया कि 25 नवंबर की शाम 6.50 बजे वे पंडरी स्थित श्याम प्लाज़ा के दूसरे तल पर अपनी दुकान के पास खड़ी थीं। तभी एक अज्ञात युवक आया और उनके ऑफिस सामने रखे गमले को लात मारकर तोडऩे लगा। मना करने पर उसने उनके साथ गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद वह दुकान के अंदर घुस गया और वहां रखे फर्नीचर, दर्पण, कंप्यूटर और कुर्सियां लात और लोहे की रॉड से तोडफ़ोड़ कर दी। भय और तनाव के कारण उसने कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई थी। परिवारवालों की सलाह पर 27 नवंबर को उसने थाना में शिकायत की है। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध दर्ज कर लिया है।
उधर धरसीवां में सागर निषाद ने पुलिस सहायता केंद्र सिलतरा में रिपोर्ट दर्ज कराई कि 26 नवंबर को दोपहर 12.05 बजे वह अपने दोस्तों सोहन यादव और दीपेश निषाद के साथ शीतला तालाब नहाने गया था। तभी तोरण चंद्राकर और देवेंद्र दो युवक एक्टिवा से आए और उससे शराब पीने के लिए पैसे मांगने लगे।
पैसा न देने पर दोनों ने गाली गलौज कर दी। विरोध करने पर हाथ मुक्का और किसी नुकीली चीज से सागर पर हमला कर दिया। हमले में उसके बाएं जांघ चोट आई।
खरोरा के ग्राम सारागांव निवासी सतरूपा ने थाना खरोरा में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि उनके घर के सामने उसका लडक़ा क्षमानिधि देवांगन का अंडा ठेला लगता है, जिससे थोड़ा-बहुत कचरा निकलता है जिसे वे नियमित साफ कर जला देते हैं। इसके बावजूद कैलाश देवांगन व उसके रिश्तेदार अक्सर गाली-गलौज करते थे।
गुरूवार को भी कचरा उडऩे की बात को लेकर कैलाश देवांगन, किशन देवांगन और माधव देवांगन ने गाली गलौत कर जान से मारने की धमकी दी और हाथ-मुक्का व डंडे से मारपीट कर दी। मामलों में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ 115(2)295,351(2) 119(1),324(2)3(5) का अपराध दर्ज कर कार्रवाई की है।


