रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 28 नवंबर। विधायक राजेश मूणत के पोस्टर पर कालिख पोतने वाले छात्रों और युकां नेताओं पर जबरिया हुए एफआईआर के खिलाफ शुक्रवार को दोपहर कांग्रेस ने सरस्वती नगर थाने का घेराव किया। वे एफआईआर वापस लेने की मांग कर रहे थे।
इनका नेतृत्व ग्रामीण जिलाध्यक्ष पंकज शर्मा, पूर्व विधायक विकास उपाध्याय, पूर्व महापौर प्रमोद दुबे यूकां अध्यक्ष आकाश शर्मा ने किया। इससे पहले बुधवार को फूड कोर्ट यूथ हब के विस्थापन के विरोध में युकांइयों ने साइंस कालेज के पास लगे राजेश मूणत के पोस्टरों पर कालिख पोता था। इस प्रदर्शन के दौरान रविशंकर विश्वविद्यालय से लेकर शहर तक जाम की स्थिति रही। शहरवासियों को टाटीबंध ,दुर्ग भिलाई की ओर जाने आने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। वहीं पुलिस ने थाना परिसर को बैरिकेडिंग से चाक चौबंद घेरेबंदी कर रखा था। इस प्रदर्शन में सुंदर जोगी, आकाश तिवारी, कन्हैया अग्रवाल, श्रीकुमार मेनन, धनंजय ठाकुर, शिव सिंह ठाकुर, बंसी कन्नौजे, अमित शर्मा समेत सैकड़ों यूकां नेता शामिल थे।


