रायपुर

वार्षिकोत्सव पर एटी में ज्वेलरी पर 6800 रुपए तक की बचत
27-Nov-2025 6:42 PM
वार्षिकोत्सव पर एटी में ज्वेलरी पर 6800 रुपए तक की बचत

रायपुर, 27 नवम्बर। इस बार ब्लैक फ्राइडे शहरवासियों के लिए गोल्डन फ्राइडे बन गया है। सदर बाज़ार स्थित अनोपचंद तिलोकचंद ज्वेलर्स अपने 68वें वर्षगांठ पर एक विशेष और अनोखा ऑफर लेकर आया है। गोल्ड व डायमंड ज्वेलरी पर प्रति 10 ग्राम पर 6800/- तक की विशेष छूट की घोषणा की है।जो इस सीजन की सबसे आकर्षक पेशकश में से एक है। दिवाली व शादी के मौसम के बाद भी सोने और हीरे की खरीदारी का उत्साह कम नहीं हुआ है। विशेषत: राजवाड़ा, टेंपल और क्लासिक कलेक्शंस पर ग्राहकों का ज़ोरदार प्रतिसाद  मिल रहा है।

 हैं। एसबी बाय एटी ज्वेलर्स के डायरेक्टर  सौरभ एवं सिद्धार्थ बरडिया के  बताया कि यह गोल्डन फ्राइडे सेल सीमित अवधि के लिए है और 26 से 30 नवंबर तक चलने वाले इस गोल्डन फ्राइडे सेल में ग्राहकों को मार्केट रेट की तुलना में भारी बचत का लाभ मिलेगा। शादी-ब्याह की तैयारी कर रहे परिवारों और निवेश के उद्देश्य से सोना खरीदने वालों के लिए यह एक सुनहरा अवसर है।


अन्य पोस्ट