रायपुर
आरंग के लवली ढाबे में विवाद, एक की हत्या आरोपी हिरासत में
26-Nov-2025 8:15 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 26 नवंबर। आरंग के निकट ढाबे में मंगलवार शाम हुई हत्या के आरोपी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। मिली जानकारी के अनुसार रायपुर महासमुंद रोड पर आरंग के निकट लवली ढाबे में यह वारदात हुई थी। तुमगांव निवासी चुन्नूराम टंडन ढाबे का कर्मचारी है। किसी काम से वह बाहर गया था उसी दौरान वह व्यक्ति उसके कमरे में पहुंचा था वापसी पर चुन्नूराम ने उसे अपने कमरे में देखकर पूछताछ की। इसी दौरान दोनों ने वाद विवाद, और हाथापाई हुई। इसी दौरान चुन्नूराम ने पास ही पड़े लकड़ी के बत्ते से उस पर हमला कर दिया। इसमें व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। रात भर जांच पड़ताल के बाद आरंग पुलिस ने आरोपी चुन्नूराम को हिरासत में ले लिया है। मृतक की पहचान नहीं हो पाई है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


