रायपुर

घर से 2.17 लाख के जेवर, एटीएम में चोरी का प्रयास कर रहे एक गिरफ्तार
26-Nov-2025 8:15 PM
 घर से 2.17 लाख के जेवर, एटीएम में चोरी का प्रयास कर रहे एक गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 26 नवंबर। राजधानी में चोरी और एटीएम से छेड़छाड़ की दो अलग-अलग वारदातें सामने आई हैं। डीडी नगर क्षेत्र में जहाँ एक परिवार की गैरहाजिरी में चोरों ने घर का ताला तोडक़र लाखों के सोना-चांदी के जेवरात पार कर दिए। वहीं सरस्वती नगर थाना क्षेत्र में देर रात एक युवक को एटीएम मशीन में छेड़छाड़ कर चोरी का प्रयास करते पुलिस ने पकड़ पकड़ा है। इससे पहले भी आमानाका इलाके में एटीएम में कार्ड बदलकर लोगों से धोखाधड़ी का मामला दर्ज हुआ है।

डीडी नगर पुलिस के मुताबिक न्यू चंगोराभाठा, एयरटेल टावर के सामने, आशादीप स्कूल के पास रहने वाले गजेन्द्र सिंह ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह अपने परिवार के साथ 18 नवम्बर को शादी समारोह में शामिल होने रीवा (मध्यप्रदेश) गए थे। उन्होंने घर के मुख्य दरवाजे, चैनल गेट और लोहे के मेन गेट पर ताला लगाकर घर बंद किया था। 24 नवम्बर की दोपहर लगभग 3.30 बजे जब वे वापस लौटे तो पाया कि चैनल गेट का ताला टूटा हुआ था। मेन गेट का ताला भी तोड़ा गया था। घर की अलमारी और कमरे में सामन बिखरा पड़ा था। सामान की जांच करने पर अलमारी के लॉकर से 2,17,000 के सोना-चांदी के जेवर गायब थे। जिनमें मंगलसूत्र, चैन, झुमके, टाप्स, मांगटीका, बच्चों के लॉकेट, चांदी की पायल, चूडिय़ाँ और बिछिया शामिल हैं। अज्ञात चोर ने मकान सूना देखकर वहां से सेंधमारी कर दी। गजेन्द्र सिंह ने इसकी रिपोर्ट थाना में दर्ज कराई है। पुलिस ने शिकायत पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ बीएनएस 331-4, 305ए का अपराध दर्ज किया है।

दूसरी घटना सरस्वती नगर थाना क्षेत्र की है, 25 नवम्बर की रात करीब 1.25 बजे, कंपनी के सीसीटीव्ही कंट्रोल रूम से सूचना मिली कि बैंक ऑफ इंडिया, साहू आटा चक्की कोटा स्थित हिटाची कंपनी के एटीएम में एक अज्ञात व्यक्ति मशीन के निचले हिस्से को तोडऩे का प्रयास कर रहा है। इसकी सूचना पर सरस्वती नगर पुलिस की पेट्रोलिंग टीम मौके पर पहुँची और आरोपी को पकड़ लिया। की जांच में पाया गया कि मशीन के कैश लोडर वाले हिस्से का दरवाजा टूटा हुआ था।सीसीटीव्ही कैमरे पर ट्रांजेक्शन स्लिप चिपकाकर पहचान छिपाने की कोशिश की गई थी। हिटाची पेमेंट सर्विस के चैनल ऑडिटर ज्वाला प्रसाद सोनी ने शिकायत दर्ज कराई। 

पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम समीर नेताम निवासी छोटे राजपुर, थाना विश्रामपुरी, जिला कोंडागांव बताया।

सरस्वती नगर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 331(4), 305(ए), 62  के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू कर दी है।


अन्य पोस्ट