रायपुर

दो वर्ष से नियमित कुलसचिव नहीं सीएसवीटीयू में
26-Nov-2025 8:13 PM
दो वर्ष से नियमित कुलसचिव नहीं सीएसवीटीयू में

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 26 नवंबर। स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय (सीएसवीटीयू), भिलाई का है जहाँ पिछले दो वर्षों से नियमित कुलसचिव की नियुक्ति नहीं हो सकी है। तकनीकी शिक्षा विभाग अब तक नियुक्ति नहीं कर सका है।

वर्तमान में अस्थायी कुलसचिव के रूप में पदस्थ अंकित अरोरा, मूल रूप से इंजीनियरिंग कॉलेज लखनपुर, अंबिकापुर में सहायक प्राध्यापक हैं। हालांकि उन्हें सीधे विश्वविद्यालय में संलग्न कर कुलसचिव का प्रभार दिया गया। विश्वविद्यालय से जुड़े वरिष्ठ लोगों का कहना है कि यह पूरा मामला परिवारवाद और नियमों के उल्लंघन से जुड़ा हुआ है। दस्तावेज बताते हैं कि अंकित अरोरा को बिना शासन की अनुमति के विश्वविद्यालय में संलग्न किया गया। यही नहीं, उन्हें ऐसे पद का प्रभार दिया गया, जिसके लिए विश्वविद्यालय के यूटीडी में पदस्थ प्रोफेसर या एसोसिएट प्रोफेसर को ही नियुक्त किया जाना चाहिए।

छात्र संगठनों और स्थानीय लोगों की शिकायत पर शासन ने इस पूरे मामले की जांच एक समिति से कराई। मार्च 2024 में जारी शासनादेश में अंकित अरोरा और दीप्ति वर्मा को मूल संस्थान में वापस भेजने के निर्देश दिए गए। लेकिन  इन निर्देशों का पालन आज तक नहीं हुआ है। इसके अलावा छत्तीसगढ़ लोक आयोग ने भी पूर्व कुलपति डॉ. एम. के. वर्मा, पूर्व कुलसचिव डॉ. के. के. वर्मा और दीप्ति वर्मा को कॉलेज संबद्धता मामले में दोषी पाया है। आयोग ने शासन को कार्रवाई की अनुशंसा की है।दीप्ति वर्मा, और  अरोरा पूर्व कुलसचिव डॉ. के के वर्मा के निकटवर्ती रिश्तेदार हैं।


अन्य पोस्ट