रायपुर
जोगी कांग्रेस ने मिनीमाता के नाम विधानसभा भवन के नामकरण की मांग को दिया समर्थन
26-Nov-2025 8:12 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 26 नवंबर। सर्व 100गवां सतनामी समाज एवं गुरुद्वारा धर्म सभा संसद समिति द्वारा नवीन विधानसभा भवन का नामकरण मिनीमाता के नाम पर किए जाने की मांग को लेकर आयोजित जनसभा एवं पदयात्रा को जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) ने भी समर्थन दिया है।
पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने इस आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि मिनीमाता के नाम पर नामकरण ऐतिहासिक न्याय होगा।
उन्होंने कहा कि यह मांग अब रुकने वाली नहीं है और सरकार से इसे तत्काल स्वीकार करने की अपील की।पार्टी के जितेंद्र बंजारे, नवीन अग्रवाल एवं गौरव सिंह सहित अन्य पदाधिकारियों ने भी जनसभा में इस मांग के प्रति अपनी दृढ़ प्रतिबद्धता व्यक्त की।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


